रतलाम। सहारा सुब्रतराय के लिए धन अर्जन करने वाले सहारा के कर्मचारी अब पिट रहे हैं। मध्यप्रदेश के रतलाम में गुरुवार को लेनदार पहुंचे। जब कर्मचारियों ने सही जवाब नहीं दिया तो नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की जूते से जमकर पीटाई कर दी।


ग्रामीणों का आरोप है कि उनको सिर्फ चक्कर कटवाए जा रहे है। जबकि कर्मचारियों का कहना है कि उपर से रुपए नहीं आए तो वें कहां से दें। बैंक में जब ये हंगामा हुआ तो बाहर सड़क पर शोर सुनकर लोगों की भार भीड़ जमा हो गई। इसके बाद जब लोगों को इस मामले में पता चला तो उन्होने भी इसका समर्थन किया।


आज सिमलावदा खुर्द, करोलीकला, कारोद आदि गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में बैंक में पहुंचे। इन ग्रामीणों का कहना था कि हम में से कुछ को गंभीर व जानलेवा बीमारी है। एेसे में इलाज के लिए रुपए की जरुरत है। इसलिए समय पूरा हो गया, लेकिन बैंक रुपए नहीं दे रहा। कुछ ग्रामीण 2010 से 1-1 हजार रुपए माह बैंक में बचत खाते में जमा कर रहे थे!

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MPT4H6epAkQ[/embedyt]