शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला विवाद फिर सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद, जिसमें बसंत पंचमी पर हिंदू पूजा और मुस्लिम नमाज दोनों की अनुमति दी गई है, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक विवादास्पद बयान दिया है।

READ MORE: भोपाल-जोधपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग: दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, 18-24 घंटे का सफर होगा खत्म ?

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘मुसलमानों को समझना चाहिए कि जहां देवी का मंदिर है, वहां तुम्हारी इबादत कैसे स्वीकार होगी? भारत के सनातनियों की यह मांग थी, है और सदा रहेगी कि जहां बागेश्वरी देवी बैठी हैं, उस स्थल पर पूजा होने दो।’ उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान खुद मानते हैं कि जिस मंदिर में भगवान विराजमान हों, वहां उनकी इबादत स्वीकार नहीं होती। इसलिए राजनीति से प्रेरित होकर नहीं, बल्कि समझदारी और सद्भावना से हिंदुओं के साथ मिलकर भोजशाला में पूजन की अनुमति देनी चाहिए।

READ MORE: भोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए अलग व्यवस्था, कलेक्टर ने बताया कितनी तगड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

शर्मा ने याद दिलाया कि भोजशाला राजा भोज द्वारा बनाई गई है, जहां उन्होंने विद्या की देवी मां सरस्वती का मंदिर स्थापित किया था। ‘विद्या की देवी की सबको आरती-पूजा करने दो, अनावश्यक विवाद न करो।’ उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से बार-बार प्रार्थना करेंगे, लोकतंत्र की चौखट पर भी जाएंगे, लेकिन मां जगत जननी देवी सरस्वती की निरंतर पूजा-अराधना होने देंगे। शर्मा का यह बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के लिए अलग-अलग समय पर पूजा और नमाज की व्यवस्था की है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m