नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने भारत सहित दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है. चीन में इस वायरस की चपेट में आने से जहां 88 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2700 इस चपेट में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस वायरस का स्त्रोत क्या है. जांच में जुटे वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका स्त्रोत चीनी कोबरा और करैत सांप हैं, जिसके सेवन से यह बीमारी ने मनुष्यों में फैली है.
जी हां, चीन में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की जांच कर रहे वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वायरस चमगादड़ खाने सांपों के जरिए मनुष्यों में पहुंचा है. अब वैज्ञानिक इस बात की पड़ताल में जुटे हैं कि कैसे ठंडे खून वाले सांप से गर्म खून वाले इंसान में यह वायरस कैसे विकसित हुआ होगा. लेकिन अब समस्या यह है कि जिन सांपों की जांच की जाए वह तो बाजार में नहीं है, क्योंकि चीन के जिस शहर में इस वायरस से सबसे पहले मनुष्यों में फैलने और मौत का मामला सामने आया था वह वुहान ही था.
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को इसका नाम इसके आकार के कारण दिया गया है, जो माइक्रोस्कोप में देखने पर क्राउन (CROWN) या सूर्य के चमक (SOLAR FLAIR) की तरह नजर आता है. इस वायरस की वजह से मनुष्य में सांस लेने की तकलीफ पैदा हो जाती है. यह बीमारी हवा के जरिए फैलती है, और यह स्वसन प्रणाली पर आक्रामण करती है. समय रहते हुए या सही तरीके से इसका इलाज नहीं होने पर जानलेवा बन जाती है.