ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के बेटे मुजतबा खामेनेई ने शेल कंपनियों के जरिए विदेशों में महंगी संपत्तियों का सीक्रेट नेटवर्क बनाया है. यह खुलासा ब्लूमबर्ग की एक लंबी जांच में हुआ है. जांच करीब एक साल तक चली, जिसमें खुफिया एजेंसियों की जानकारी, रियल एस्टेट के रिकॉर्ड, अंदरूनी सूत्रों के बयान और सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. लंदन, दुबई और यूरोप में फैली ये संपत्तियां कथित तौर पर ईरान के ऑयल मनी से जुड़ी हैं. मुजतबा खामेनेई की उम्र 56 साल है. उनके नाम पर सीधे कोई भी संपत्ति दर्ज नहीं है, इसके बजाय कई खरीददारी एक ईरानी व्यवसायी अली अंसारी के नाम पर दिखाई देती हैं, जिन पर ब्रिटेन ने अक्टूबर में प्रतिबंध लगा दिया था. वे साल 2011 से कई बड़े प्रॉपर्टी सौदों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. इन सभी सौदों को शेल कंपनियों और बिचौलियों के जरिए किया गया, ताकि असली मालिक का नाम सामने न आए.

56 वर्षीय धर्मगुरु मोजतबा खामेनेई को उनके पिता अयातुल्ला अली खामेनेई का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा है, जिनकी संपत्तियां लंदन से लेकर फ्रैंकफर्ट तक हैं.

उत्तरी लंदन में एक घनी पेड़ों से घिरी सड़क को बिलेनियर्स रो के नाम से जाना जाता है. बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों और काले दरवाजों के पीछे कई खाली आलीशान घर दिखाई देते हैं. स्कूली बच्चे इधर-उधर घूमते नजर आते हैं, जबकि बाहर काली एसयूवी गाड़ियों में निजी गार्ड गश्त लगाते रहते हैं.

बिशप्स एवेन्यू पर स्थित इन आलीशान घरों के पीछे तेहरान से लेकर दुबई और फ्रैंकफर्ट तक फैला एक नेटवर्क है. कई गुप्त कंपनियों के जरिए इन घरों का असली मालिकाना हक मीडिल ईस्ट की सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक ईरान के सर्वोच्च नेता के दूसरे बड़े बेटे मोजतबा खामेनेई तक पहुंचता है.

लंदन के कई सबसे खास इलाकों में स्थित प्रमुख अचल संपत्तियां शामिल हैं, जहां एक घर जिसकी कीमत 2014 में 33.7 मिलियन यूरो थी जब उसे खरीदा गया था. दुबई के बेवर्ली हिल्स कहे जाने वाले क्षेत्र में एक विला और फ्रैंकफर्ट से लेकर मलोरका तक आलीशान यूरोपीय होटल की चेन है.

जानकारी के मुताबिक मोजतबा खामेनेई ने जहाजों के व्यापार में निवेश कर रखा है और स्विस बैंक खातों में भी पूरी नकदी जमा है तो वहीं 138 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की संपत्तियां ब्रिटेन में हैं. कंपनियों के इस जाल ने खामेनेई को 2019 में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद अरबों डॉलर की धनराशि पश्चिमी बाजारों में पहुंचाने में मदद की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m