स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई वनडे सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो T20 सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी और अब टेस्ट सीरीज की बारी है जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों की नजर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही काफी ताकतवार टीम हैं।
जैसा कि हर बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होता है जुबानी जंग शुरू हो चुकी है और इस जंग में लगातार तरह-तरह के बयान भी आने शुरू हो चुके हैं, इसी बीच अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर आया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से होगा जो कि एडिलेड में खेला जाएगा, मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा जो कि मेलबर्न में खेला जाएगा और यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा,
तो वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा यह मुकाबला सिडनी में होगा और यह मैच सुबह 5:00 बजे से भारतीय समयानुसार शुरू होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा और यह मुकाबला भी भारतीय समयानुसार 5 बजे से शुरू होगा।
इन चारों ही टेस्ट मैचेस को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भविष्यवाणी की है कि भारत को मिशेल स्टार्क जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी को संभालना होगा उन्हें नई कूकाबुरा गेंद को खेलना होगा अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीत सकती है, माइकल वॉन ने कहा है कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से लेकर अब तक में ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है,
हालांकि माइकल वॉन ने इससे पहले भी कहा था कि भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हरा पाती है या नहीं। क्या माइकल वॉन का टेस्ट सीरीज को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित होती है, या नहीं।