महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी हरियल दुनिया का एक ऐसा पक्षी जो अपने पूरे जीवन में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है पर अपनी मादा को रिझाने के लिए डांस करता है.. इस पक्षी को वैज्ञानिक भाषा में Treron Phoenicoptera (ट्रेरन फीनिकोप्टेरस) कहते है. यह भारतीय उपमहाद्वीप में मिलने वाली एक हरे कबूतर की जाति है.
वहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मादा को रिझाने ये पक्षी डांस करता है. लेकिन पूरा डांस देखने के बाद मादा पक्षी उसे इगनोर करते हुए उड़ जाती है.
इस पक्षी की मान्यता है कि यह जमीन में कभी पैर नही रखता जमीन पर पैर रखता भी है तो अपने पैरों पर लकड़ी का टुकड़ा लेकर उतरता है और उसी पर बैठता है, 29 सेंटीमीटर से लेकर 33 सेंटीमीटर तक के आकार वाले इस पक्षी का वजन महज 225 ग्राम होता है. हल्के पीले और हरे रंग का हरियल (ट्रेरन फीनिकोप्टेरस) ओलिव के फल से बिल्कुल मिलता-जुलता है. हरियल के सिर के ऊपर हल्के नीले-भूरे रंग के बाल उगते हैं.
पक्षी को ऊंचाई वाले पेड़ पसंद हैं और यह ज्यादातर जंगलों में ही रहता है. यहां ये पीपल और बरगद के पेड़ों पर अपना घोंसला बनाना पसंद करता है और भोजन की तलाश में ये शहरों की तरफ भी आ जाते है. हरियल एक शाकाहारी पक्षी है यह कई प्रकार के फल, अनाज और दाने खा लेता है, यह कई प्रकार के फूलों की कलियां छोटे पौधों के अंकुर और बीज खाना पसंद करता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पक्षी अपनी मादा को रिझाने के लिए डांस करता है.कई बार हरियल को थिरकते देखा गया है, वैज्ञानिक मानते है कि यह मादा हरियल को देख कर थिरकता है. इसके अलावा बता दें कि हरियल एक सामाजिक प्राणी है और यह हमेशा झुंड में रहना पसंद करता है.
हरियल पक्षी अपने प्रजनन काल में एक से दो अंडे ही देते हैं इन अंडो का रंग चमकीला सफेद होता है, नर तथा मादा दोनों अंडों को 13 दिन तक रहते हैं अंडे से बच्चे बाहर आने पर दोनों हरियल पक्षी बच्चों की देखभाल करते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक