Bihar News: शुक्रवार से भगवान शिव का प्रिय महीना सावन प्रारंभ हो रहा है. 30वें दिन यानी सावन की पूर्णिमा (9 अगस्त, दिन शनिवार) को रक्षाबंधन का त्योहार है. इस बार सावन में कुल 4 सोमवारी व्रत पड़ रहे हैं. पहला सोमवारी व्रत 14 को है. दूसरा सोमवारी व्रत 21 को, तीसरा 28 जुलाई को तथा चौथा व अंतिम 4 अगस्त को है.
दर्शनार्थियों की बढ़ेगी भीड़
सावन के प्रारंभ होते ही शिवालयों में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है. इस बार दर्शनार्थियों को रामेश्वर नाथ मंदिर के गर्भगृह का लुक कुछ बदला-सा नजर आएगा. जय भोले नाथ ग्रुप ने जन सहयोग से जहां लगभग 27 किलो चांदी से शिवलिंग का अरघा बनवाया है. अरघा पर काफी खूबसूरत नक्काशी की गई है, जिसकी ऊंचाई साढ़े बारह फिट है. 4 बाई 4 फिट का व्यास है. वहीं, स्थल पर ग्रेनाइट पत्थर बिछवाए गए हैं.
कावरियों का आवागमन शुरू
इसके लिए बनारस से कारीगर बुलाए गए थे. बता दें कि सावन प्रारंभ होते ही रामरेखाघाट पथ पर कावरियों का आवागमन शुरू हो जाता है. हालांकि पहले व दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ विशेष नहीं रहती, लेकिन शिवरात्रि एवं तीसरी, चौथी सोमवारी पर जलभरी को पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की यहां आपार भीड़ उमड़ती है.
पूरे सावन होगा जलाभिषेक
यहां से जलभरी कर कांवड़िये बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ, गुप्ताधाम, सोखा बाबा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों स्थित शिवालयों में जल अर्पित करने को जाते हैं, परंतु शहर के रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, वामनेश्वर महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर आदि में भी पूरे सावन जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ जुटती है.
ये भी पढ़े- Bihar Jobs News: इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र, जानें पूरा डिटेल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें