रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछले साल का बोनस मिलेगा. बोनस धान की खरीदी के आधार पर मिलेगा. इस आधार पर हम आपको बताते हैं कि किस जिले के हिस्से में कितना बोनस आ रहा है.
सबसे ज़्यादा बोनस की राशि जांजगीर-चांपा को मिलेगा. उसे 210 करोड़ रुपये मिलेंगे. जांजगीर-चांपा में पिछले साल 7.04 लाख टन धान की खरीद हुई थी. जबकि महासमुंद को 6.13 लाख टन धान के लिए 180 करोड़ रुपये मिलने हैं. बलौदा बाज़ार में 5.55लाख टन धान की खरीद हुई थी जिसके लिए 166 करोड़ की राशि आवंटित किया जाएगा. राजनांदगांव जिले में 5.17 लाख टन धान के एवज में 155 करोड़ रुपये मिलेंगे.
सरगुजा संभाग के पांच ज़िलों सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर में पिछले साल 5 लाख टन धान की खरीद हुई थी जिसके एवज में 150 करोड़ रुपये की राशि सरगुजा के किसानों को मिलेगी. रायगढ़ जिले में 4.26 लाख टन धान की खरीदी के लिए 130 करोड़ रुपये का भुगतान होगा. बेमेतरा जिले के किसानों को 3.85 लाख टन धान के लिए 115 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. सबसे कम धान की खरीदी बस्तर संभाग में हुई थी.यहां पिछले साल केवल 2 लाख टन धान की खरीदी हुई थी इसलिए यहां 60 करोड़ रुपये आवंटित किया है.