ICC Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल की अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, टीम इंडिया के लिए यह इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार रही, लेकिन तीन हारों के बावजूद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं। लेकिन कैसे ? आइए विस्तार से जानते है।

तीन टीमों ने पक्की की सेमीफाइनल में जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बनी हुई है। पांच मैचों में चार जीत और एक मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 9 अंक हैं। इंग्लैंड ने भारत को हराकर 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई, हालांकि नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने पांच में से चार मैच जीते हैं और उसके खाते में 8 अंक हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया फिलहाल चौथे स्थान पर है। पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ टीम के खाते में 4 अंक हैं। भारतीय टीम के लिए बचे हुए दोनों मैच बेहद अहम हैं। अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है, इसके बाद 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से टकराएगी। यदि भारत दोनों मुकाबले जीतने में सफल होती है, तो टीम आसानी से सेमीफाइनल की अपनी जगह पक्की कर सकती है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल

टीममैच)जीतहारनेट रन रेटअंक
AUSW (ऑस्ट्रेलिया)540+1.8189
ENGW (इंग्लैंड)540+1.4909
SAW (साउथ अफ्रीका)541-0.4408
INDW (भारत)523+0.5264
NZW (न्यूज़ीलैंड)512-0.2454
BANW (बांग्लादेश)514-0.6762
SLW (श्रीलंका)503-1.5642
PAKW (पाकिस्तान)503-1.8872

इन टीमों की सेमीफाइनल की संभावना लगभग खत्म

पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, उनके भी 4 अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश छठे, श्रीलंका सातवें और पाकिस्तान आठवें नंबर पर हैं। इन तीनों टीमों के खाते में केवल दो-दो अंक हैं, और उनके लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना अब लगभग नामुमकिन दिखाई दे रहा है।

इस हार के बावजूद टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण अब भी मौजूद है। टीम को अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करने की सख्त जरूरत है, ताकि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सके। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H