How to Boost Mobile Internet Speed: क्या आपके फोन में भी इंटरनेट स्पीड स्लो है? इसकी कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन ज्यादातर कारणों को ठीक किया जा सकता है. अगर आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं, तो आपको फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने चाहिए. आइए जानते हैं आप कैसे इंटरनेट स्पीड बेहतर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले चेक करें सेटिंग्स
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए फोन की सेटिंग में बदलाव करना पड़ता है. कुछ फोन्स में तो सिम कार्ड डालते ही ऑटोमेटिक सेटिंग्स हो जाती हैं, जबकि कुछ फोनों में मैन्युअली इसे करना पड़ता है. इसके लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें और यहां पर प्रिफर्ड टाइप ऑफ नेटवर्क (Preferred Type of Network) को 4G, LTE या 5G चुन लें.
2. अपना फोन से कैश को क्लीन करें
कैश आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाता है और साथ ही आपके फोन की स्पीड को भी स्लो कर देता है. कैश से आपके फोन का प्रोसेस कम करता है. अगर आपने लंबे समय से अपना कैश साफ नहीं किया है, तो इसे जरूर कर लें, यह आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाएगा.
3. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद करें
चूंकि अब कई सारे फोन ऐसे ही आते हैं जिनमें एक साथ कई सारे ऐप्स काम कर सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपका इंटरनेट इसको सपोर्ट करता हो. आपके फोन के बैकग्राउंड में जितने ज्यादा ऐप्स चलेंगे सभी इंटरनेट यूज करेंगे और आपके फोन के नेट की स्पीड उतनी ही स्लो होगी. इन ऐप्स को बंद कर दें आपकी इंटरनेट स्पीड अपने आप बढ़ जाएगी.
4. APN की ये सेटिंग्स तुरंत बदल दें
इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क (Access Point Network) यानी APN की सेटिंग जरूर चेक करें. ये हाई स्पीड के लिए APN का सही होना जरूरी है. नेटवर्क सेटिंग में ही इसका ऑप्शन होता है. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नीचे APN Type लिख दिखेगा, उस पर क्लिक करके वहां default लिख दें. इसके बाद APN protocol में क्लिक करें, और वहां IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके ओके का बदन दबा दें. ऐसे ही APN roaming protocol पर क्लिक करें और फिर IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करके ओके का बदन दबा दें. आपकी सेटिंग सेव हो जाएंगी.
5. ऐप्स के ऑटो अपडेट को करें बंद
ऐप अपडेट भी आपके फोन की स्मार्टफोन आपकी इंटरनेट स्पीड को स्लो कर देता है. जबकि ऐप अपडेट बैकग्राउंड में होते हैं, आप फोन का इस्तेमाल करते समय इसके प्रभाव को महसूस करते हैं. इसका एक उपाय ये है कि आप अपने ऐप अपडेट को बंद कर दें और अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हें मैन्युअल रूप से अपडेट करें. इससे आपके फोन की स्टोरेज भी कम फुल होगी और इंटरनेट की स्पीड भी स्लो नहीं होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी