•     इमोजी के बाद स्टीकर्स बने यूजर्स की पसंद

  •     स्टीकर्स आने के बाद WhatsApp पर बदला चेटिंग का अंदाज

  •     स्टीकर क्रिएट करने से पहले ध्यान दें ये जरूरी बातें

मुंबई. इमोजी के बाद अब स्टीकर भी यूजर की पसंद बन गए हैं. ऐसे में Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने चैटिंग के अंदाज को बदलने के लिए ऐप में स्टीकर फीचर को जोड़ दिया है. कई बार व्यक्ति लिखने के बजाय अपने भाव को व्यक्त करने के लिए स्टीकर या फिर इमोजी का इस्तेमाल करता है. ऐसे में अगर आपके जेहन में खुद के स्टीकर क्रिएट करने का ख्याल आ रहा है तो आज हम आपको अपने लेख द्वारा कुछ जरूरी स्टेप्स बताएंगे.

बता दें कि WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन 2.18 के इमोजी सेक्शन में स्टीकर विकल्प दिखाई देने लगा है. नए अपडेट के साथ एक स्टीकर पैक मिलेगा, लेकिन बिल्ट-इन स्टीकर स्टोर से आप अपने पसंद के अन्य स्टीकर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. स्टोर में Google Play से स्टीकर डाउनलोड करने का भी ऑप्शन है. स्टीकर क्रिएट करने से पहले ध्यान दें कि, आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. आप चाहें तो नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी फोटो को स्टीकर में तबदील कर सकते हैं.

 स्टीकर क्रिएट करने का आसान तरीका

1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर मेकर ऐप (Viko & Co) को डाउनलोड करें.

2) स्टीकर मेकर ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को खोलें. ऐप में दिखाई दे रहे ‘क्रिएट न्यू स्टीकरपैक’ पर क्लिक करें.

3) इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे कि स्टीकार का नाम और स्टीकरपैक ऑथर को भरें.

4) डिटेल भरने के बाद स्टीकर पैक को खोलें. इसके बाद आपको कुछ बॉक्स नजर आएंगे.

5) सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ट्रे आइकन वाले बॉक्स पर क्लिक करें. अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे- आप नई फोटो खिंच सकते हैं या फिर कोई फोटो जो आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद हो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फोटो का चुनाव करने से पहले ऐप आपसे फोन को एक्सेस करने की अनुमत्ति मांगेगा.

6) फोटो का जितना एरिया आपको चाहिए उसके आसपास एक आउटलाइन बनाएं. आउटलाइन बनाने के बाद सेव स्टीकर पर क्लिक कीजिए.

7) ट्रे आइकन इमेज सेट होने के बाद आप नोटिस करेंगे कि स्टीकरपैक में आप 30 कस्टम स्टीकर्स को जोड़ सकते हैं. नए स्टीकर को जोड़ने के लिए या तो आप फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर फोन में स्टोर फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8) यदि आपको लगे कि आपने स्टीकर बना लिए हैं तो नीचे दिए गए पब्लिश स्टीकर पैक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Yes और Cancel दो विकल्प दिखेंगे. Yes पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने से आपका नया स्टीकरपैक Whatsapp में जुड़ जाएगा.

9) अब आप नोटिस करेंगे कि व्हाट्सऐप में अन्य स्टीकर्स के साथ आपके द्वारा बनाया गया Stickers भी मौजूद हैं.