बदलते मौसम के अनुसार लोग अपने घर के लिए सामान खरीदते हैं. गर्मियों की शुरुआत होने से पहले लोग पंखे और एसी की सर्विसिंग करवाते हैं, इसी तरह सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही लोग इससे बचने के लिए इंतजाम करना शुरू कर देते हैं. मार्केट में बहुत सारे वॉटर हीटर और गीजर उपलब्ध हैं. इसे खरीदने से पहले कुछ लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि आखिर इसे चेक कैसे करें और साइज को लेकर भी कुछ लोग असमंजस में रहते हैं.

क्या आप भी गीजर वॉटर हीटर खरीदने की तैयारी में हैं. ऐसे में आप इन 5 टिप्स की मदद से इसे खरीद कर हजारों रुपये बचा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इससे आपको सही तरह से चयन करने में भी मदद मिलेगी.

कितनी कैपेसिटी का गीजर आपके लिए बेस्ट

वैसे तो गीजर तीन तरीके के आते हैं इंस्टेंट, स्टोरेज वॉटर टैंक और सोलर हीटर. इसमें जो गैस गीजर होते हैं उनमें गीजर के अंदर पानी को स्टोर करने की जरूरत नहीं होती. वहीं स्टोरेज वॉटर टैंक गीजर बिजली से चलता है, जिसमें 10 से 15 लीटर तक पानी एक बार में गर्म हो सकता है. वहीं सोलर गीजर में आए एक बार में 1 से 100 लीटर तक पानी गर्म कर सकते हैं. ऐसे में आप अपनी जरूरत के मुताबिक हीटर का चुनाव कर सकते हैं.

गीजर की शेप

अगर आप बाथरूम में गीजर का यूज कर रहे हैं, तो उसकी शेप काफी मायने रखती है. बाथरूम में यूज किए जाने वाले गीजर होरिजेंटल साइज में आते हैं जो 1.5 से 2 फीट साइज के होते हैं और आसानी से दीवार पर टांगे जाते हैं. वहीं दूसरी शेप के गीजर छत या दूसरी जगह पर इंस्टॉल करने पड़ते हैं.

गीजर में कैसा पानी करें सप्लाई

आमतौर पर गीजर में पानी सप्लाई करने को लेकर लोगों को जानकारी नहीं होती, जिस वजह से उनके गीजर जल्दी खराब हो जाते हैं. अगर आप गीजर यूज कर रहे हैं तो आपको उसमें हार्ड वॉटर और मैग्निशियम और खरी पानी यूज करने से बचना चाहिए. अगर आप इस तरीके के पानी को सप्लाई करेंगे तो आपका गीजर जल्दी खराब हो जाएगा.

कौन सा गीजर आपके लिए बेस्ट

बाजार और ई-कॉमर्स साइट पर आपको बहुत सारे गीजर के ऑप्शन आसानी से मिल जाएगे. यहां आपको सभी तरीके के बजट में गीजर मिलेंगे, जिसमें आप सस्ता गीजर चुनने की गलती कर सकते हैं. इसलिए यहां हम आपको बता रहे है की गीजर चुनते समय सिलेक्टिव ब्रांड जो विश्वसनीय है उनको ही तवज्जो दें. इन गीजर के साथ आपको वारंटी और गारंटी भी मिलती है.

गीजर की रेटिंग कितनी है ?

जब आप एक बार गीजर का प्रकार और ब्रांड तय कर लें, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस स्पेशल गीजर की समीक्षा और रेटिंग की जांच की है. हां, वह रिव्यूज वेरिफाइड या प्रामाणिक होने चाहिए. कोशिश करें कि 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदें. इसके लिए कुछ जटिल रिसर्च और जमीनी होमवर्क करने की जरूरत है. साथ ही उस गीजर की बिजली की खपत और लागत की जांच करें. आप सीधे कंपनी को कॉल कर प्रोडक्ट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.