How To Care Nails: रायपुर. चेहरे की तरह नाखूनों की भी देखभाल करना बहुत ही जरुरी है. नाखून टूटने, दाग, पीले हो जाने पर बहुत की खराब दिखते हैं. अगर आपके नाखून पीले या फिर उसमें स्पॉट पड़ गए है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आसानी से शाइनिंग, सफेद नाखून पा सकते हैं.ऐसे करे अपने नाखून साफ, शाइनिंग के साथ सफेद हो जाएंगे…

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने नाखूनों में थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं. इसके बाद इसमें हल्के से ब्रश की मदद से साफ करें. इसके बाद किसी टिशू या फिर मेकअप रिमूवर टीशू से पोंछ लें. आप देखेंगे कि आपके नाखून सफेद हो गए है.

…तो नाखून हो जाएंगे सफेद

सबसे पहले अपने नाखूनों में थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं. इसके बाद इसमें हल्के से ब्रश की मदद से साफ करें. इसके बाद किसी टिशू या फिर मेकअप रिमूवर टीशू से पोंछ लें. आप देखेंगे कि आपके नाखून सफेद हो गए है.

तेल से करें नाखूनों की सफाई

तेल से मसाज से अगर कोई ऐसी गंदगी नाखूनों के बीच फंसी है जिसे नॉर्मली नहीं निकाला जा सकता है तो ये तेल की मदद से आसानी से हो सकता है.  तेल से अपने नाखूनों की मसाज कम से कम 5 मिनट तक करें.

गुनगुने पानी में सोक करना

नाखूनों की सफाई के लिए गुनगुने पानी में भिगो कर रखना. आप 5 मिनट के लिए ही ये करें और आप इस पानी में भी विटामिन-ई ऑयल डाल सकते हैं. हाथ और पैर दोनों के लिए ये ट्रिक काम करेगी. 

नेल क्यूटिकल्स हमेशा साफ करें

आपको ध्यान रखना है कि अगर आप नेल क्यूटिकल्स को समय पर नहीं काटेंगी तो ये ज्यादा खराब हो सकते हैं. नाखूनों की हाइजीन में क्यूटिकल्स की सफाई भी बहुत जरूरी है और इसे ऐसे ही खींचने या नोचने की जगह आपको साफ और स्टेरलाइज्ड नेल कटर से काटें.

नाखूनों के लिए नींबू का रस

नाखूनों के लिए सिट्रिक एसिड काफी मददगार साबित हो सकता है. नींबू काटकर आप उसके रस से नाखूनों की सफाई कर सकते हैं.

क्या बिल्कुल न करें-

  • नाखूनों की केयर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इन्हें और ज्यादा खराब कर सकती हैं. 
  • नाखूनों को बिल्कुल भी चबाएं नहीं.
  • अगर अंदर गंदगी भरी है तो किसी नुकीली चीज़ से साफ न करें. अगर आपके नाखून बार-बार टूट रहे हैं तो हमेशा उनकी कटिंग समय पर करें. उन्हें बढ़ाने की कोशिश न करें.