Negative Thoughts in Prayer: अक्सर पूजा या ध्यान के समय मन अशांत होकर गंदे या अश्लील विचारों की ओर भटक जाता है. यह समस्या आम है. शास्त्रों के अनुसार इसे मन-विकार माना गया है. घबराने की बजाय कुछ सरल उपाय अपनाकर इसे धीरे-धीरे दूर किया जा सकता है. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार को शिवजी और गुरुवार को विष्णु भगवान की उपासना सबसे प्रभावी मानी जाती है. इन दिनों विशेष पूजा और संयम से मन शुद्ध होता है. धार्मिक आचार्यों का कहना है कि इन उपायों से धीरे-धीरे मन की चंचलता समाप्त होती है और पूजा के समय मन स्थिर होकर शांति का अनुभव करता है.
Also Read This: Mysterious Temples in India: भारत के 5 रहस्यमयी मंदिर, जिनके रहस्य ने वैज्ञानिकों को भी कर दिया हैरान

Negative Thoughts in Prayer
आसान उपाय (Negative Thoughts in Prayer)
- पूजा से पहले गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से हाथ धोएं, इससे वातावरण और मन दोनों शुद्ध होते हैं.
- स्नान के बाद ही शुद्ध वस्त्र पहनकर पूजा करें.
- पूजा शुरू करने से पहले 5 मिनट तक गहरी सांस लेकर ध्यान करें.
- रोज कम से कम 11 बार गायत्री मंत्र या “ॐ नमः शिवाय” का जप करें.
- पूजा स्थान पर तुलसी का पौधा या गंगाजल की बोतल रखें.
- सोमवार और गुरुवार को हल्का भोजन या व्रत रखकर पूजा करें.
- रोजाना कुछ समय धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें, जैसे गीता या रामचरितमानस.
Also Read This: Pithori Amavasya 2025: संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए माताएं आज रखेंगी खास व्रत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें