Smart Card DL: अब जमाना बदल चुका है और ड्राइविंग लाइसेंस भी. पहले जो लाइसेंस कागज की छोटी सी बुकलेट में मिला करता था, अब वो बन चुका है स्मार्ट कार्ड – न केवल टिकाऊ, बल्कि तकनीकी रूप से भी ज्यादा सुरक्षित. अगर आपके पास भी अभी तक पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है, तो अब आप उसे घर बैठे ऑनलाइन नए स्मार्ट कार्ड में बदल सकते हैं. जानिए इसका आसान तरीका…
Also Read This:4 ट्रिलियन डॉलर के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बनी Nvidia, अब Microsoft और Apple से भी बड़ी, जानें क्या है इसका मतलब…

Smart Card DL
पुराना लाइसेंस स्मार्ट कार्ड में कैसे बदलें (Smart Card DL)
सरकार की ओर से बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट परिवहन सेवा – Sarathi Parivahan के जरिए आप यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: सबसे पहले https://parivahan.gov.in पर जाएं. “Online Services” पर क्लिक करें, फिर “Driving Licence Related Services” चुनें.
स्टेप 2: अब अपना राज्य और फिर संबंधित RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) सेलेक्ट करें.
स्टेप 3:
“Apply for Driving Licence” पर जाएं और “Renewal of Driving Licence” ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 4: अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि भरें.
स्टेप 5: मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें –
- पुराना ड्राइविंग लाइसेंस
- एड्रेस प्रूफ
- पहचान पत्र (ID Proof)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)
जरूरत पड़ने पर बायोमेट्रिक डाटा जैसे फोटो और फिंगरप्रिंट भी देने होंगे.
स्टेप 6: फीस ऑनलाइन भरें. (फीस हर राज्य के हिसाब से अलग हो सकती है)
स्टेप 7: अब एक बार सारी जानकारी चेक करें और Submit कर दें.
स्टेप 8: आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद, नया स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.
ध्यान रखें (Smart Card DL)
- आवेदन से पहले डॉक्यूमेंट्स की साफ-सुथरी स्कैन कॉपी तैयार रखें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेटेड होनी चाहिए.
- अगर आवेदन में कोई गलती रह जाती है, तो RTO से संपर्क करें.
Also Read This: Google ने भारत में लॉन्च किया टेक्स्ट, वॉइस और इमेज सपोर्ट के साथ AI-संचालित सर्च
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें