गर्मियों में आए दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रहती है. ऐसे में हमें सोचना चाहिए कि हम घर, ऑफिस, कार आदि में लगने वाली आग से निपटने के लिए कितने तैयार हैं? आग शुरू में हमेशा हल्की होती है. उसे उसी समय रोक देना बेहतर है, लेकिन अक्सर उस वक्त हम घबरा जाते हैं और कोई कदम नहीं उठा पाते. यह भी कह सकते हैं कि हम इसलिए कदम उठा नहीं पाते क्योंकि हमने पहले से तैयारी नहीं की होती.

गर्मियों में सबसे ज्यादा शॉर्ट सर्किट अपने आप हो जाते हैं तो कभी हमारी ही लापरवाही की वजह से होते हैं. बिजली के मामले में आपकी एक छोटी सी गलती बड़े नुकसान की वजह बन सकती है.

घर में कहां रहता है शॉर्ट सर्किट का खतरा?

  • अगर आप एक ही इलेक्ट्रिक सॉकेट में मल्टीपल्ग लगाकर इससे कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो इस स्थिति में लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
  • अगर वायरिंग काफी ज्यादा पुरानी हो गई है तो इस स्थिति में भी तारों में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. वायरिंग में हमेशा अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड तारों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
  • अगर किसी जगह पर तारें पुरानी हो गई हैं और कई जगह से कट चुकी हैं तो वहां पर कभी भी शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में इन तारों को तुरंत अच्छी क्वॉलिटी के तारों से रिप्लेस कर दें.
  • बाथरूम में अगर स्विच नीचे की तरफ लगा हो तो पानी की छीटों की वजह से वहां पर शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है. इसलिए बाथरूम में स्विच हमेशा ऊपर ही लगवाएं.
  • अगर घर में AC है और आप एसी को नॉर्मल स्विच में लगाकर चलाते हैं तो यह शॉर्ट सर्किट का एक कारण बन सकता है. एसी के लिए अलग से एमसीबी स्विच का ही इस्तेमाल करें.