Money plant एक ऐसा पौधा है जो बड़ी आसानी से लग जाता है. साथ ही एक बार लग जाने के बाद इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है. वास्तु शास्त्र में तो मनी प्लांट को बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है की जिस घर में moneyplant का पौधा लगा होता है वहां सुख- शांति और समृद्धि का वातावरण रहता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट के पौधे को लगाने के कुछ नियम हैं-

  • मनी प्लांट को लगाने की सही दिशा दक्षिण-पूर्व है. क्योंकि इस दिशा को भगवान गणेश की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में money plant हो तो घर में सुख समृद्धि आती है. इस प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं.
  • मनी प्लांट बहुत तेजी से बढ़ता है. यह जिस तेजी से बढ़ता है उतनी ही तेजी से व्यक्ति की तरक्की होती है. इसलिए money plant लगाते समय इस बात का ख्याल रखें कि इसकी बेल कभी भी जमीन को ना छुए. ऐसा होने से धन हानि का सामना करना पड़ता है.
  • मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाएं. या फिर ऐसी जगह लगाएं जहां किसी बाहर के व्यकि की नजर ना पड़े. क्योंकि ऐसा होने से पौधे का विकास रुक जाता है जो अच्छा नहीं माना जाता.
  • जब आप घर पे money plant लगाते हैं तो इस बात का भी ध्यान देते रहें कि ये पौधा सूखे नहीं. अगर पत्ते पीले पड़ रहें हैं या पौधा सुख रहा है तो तुरंत इसे अलग कर दें और दूसरा पौधा लगा लें.
  • कभी भी मनी प्लांट का पौधा ना किसी को देना चाहिए और ना ही किसी से लेना चाहिए. माना जाता है कि मनी प्लांट देने से शुक्र ग्रह क्रोधित हो जाता है. शुक्र को धन-वैभव, सौभाग्य, खुशहाली का प्रतीक माना गया है. ऐसे में इस पौधे के लेन देन से धन की हानी होती है.

इसे भी पढ़ें :