रायपुर. लॉक डाउन में इन दिनों घरों में अलग-अलग तरीके की डिश तैयार की जा रहे है. ऐसे में यदि आपने अपने घर में अब तक केक नहीं बनाई तो हम आज आपको बताते है चॉकलेट केक बनाने की वो रेसेपी जो आप अपने घर में आसानी से बना सकते है. इसकी अच्छी बात ये है कि ये केक की रेसिपी एगलैस है.

https://lalluram.com/jethalal-makes-arrangements-for-kerry-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah/

एगलेस चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री

  •     एक कप मैदा
  •     एक कप चीनी पाउडर
  •     आधा कप कोको पाउडर
  •     आधा कप ठंडा दूध
  •     एक चम्मच वनिला एसेंस
  •     दो चम्मच दही
  •     एक चोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  •     एक चम्मच बेकिंग सोडा
  •     आधा चम्मच नमक
  •     आधा कप तेल
  •     आधा कप गर्म पानी

https://lalluram.com/ayat-shaikh-blind-audition/

ऐसे बनाएं एगलेस चॉकलेट केक

सबसे पहले एक बाउल में मैदा, चीनी, बेकिंग सोडा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर को अआपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट कर लें. बेकिंग टिन चिकनाई के लिए थोड़ा तेल लगा दें.

अब एक बड़े बाउल में आधा कप तेल और आधा कप गर्म पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें. थोड़ा ठंडा होने के बाद इसमें वनिला और दूध डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें. अब इसमें अच्छी तरीके से दही मिला मैदा वाला मिश्रण डाल दें. अब इसे धीमे-धीमे फेंटे. जब ये अच्छी तरह से फेंट लें जब इसे बेकिंग टिन में डालकर ओवन में रख दें.

तय समय के बाद केक को चैक कीजिए. इसके लिए  केक में चाकू, या टूथपिक गढ़ाए और देखें कि केक चाकू की नोक से चिपक नहीं रहा हो तो केक बन चुका है. अब केक को थोडा़ ठंडा होने दीजिए. आपका केक बनकर तैयार है.

केक बनाने की एक और रेसिपी बनाने का देखे वीडियो