परसो यानी 18 जून को फादर्स डे है और कई बच्चों ने इस दिन को खास बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. ये दिन आप अपने पापा को उन तमाम चीजों के लिए शुक्रिया कहकर मना सकते हैं, जो उन्होंने जीवनभर आपके लिए किया.

दरअसल, मां की तुलना में पिता हमेशा के गंभीर और कड़क व्यक्ति के रूप में होते हैं, जो बहुत कम ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. ऐसे में जीवन के किसी पहर में आप उन्हें इमोशनल होने और अपने दिल की बात कहने का मौका दें और इसके लिए फादर्स डे से अच्छा मौका नहीं हो सकता. आज हम आपको कुछ ऐसी ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें अपना कर आप इस दिन को और special बना सकते हैं, आइए जानते हैं.

फार्दस डे को ऐसे बनाएं स्पेशल

बस आप और पापा छुट्टी पर जाएं

फार्दस डे पर संडे भी है तो आप एक वीकेंड प्लान करके छुट्टी लें और सिर्फ अपने पापा के साथ घुमने चले जाएं। ऐसा करना आपको और उन्हें एक स्पेशल समय देगा और दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी। तो, अभी से काफी समय है, इस काम पर लग जाएं.

उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी रखें

पापा के लिए एक सरप्राइज पार्टी रखें। इस पार्टी में अपने पापा के दोस्तों को बुलाएं. खाने में आप वो तमाम चीजें रखें जो कि उन्हें पसंद हो. आप इस पार्टी को इस तरह से प्लान करें कि उन्हें अपने पुराने दिन याद आ जाएं. 

पापा के पसंद की शॉपिंग करवाएं

पापा कई बार पैसे बचाने के लिए या घर के दूसरे कामों के लिए अपनी पसंद की चीजों को लेने से बचते हैं. पर ये मौका आपके लिए है जब आप अपने पापा को उनकी मनपसंद चीजें दिलवा सकते हैं तो, उन्हें शॉपिंग पर ले जाएं और उन्हें वे तमाम चीजें दिलवाएं जो उन्होंने पैसों की कमी के कारण न लिया हो.

केक बेक करें

भले ही आप कुकिंग में एक्सपर्ट न हों, पर इस खास दिन पर अपने हाथों से केक बेक करें, और उन्हें खिलाएं. भले ही केक परफैक्ट नहीं बना हो, फिर भी उन्हें जरूर पसंद आएगा क्योंकि इसमें आपका प्यार होगा.

पापा को बड़ी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दें

अगर आप इस लायक हो गए हैं कि पापा की बड़ी जिम्मेदारियों को उठाएं तो, ये दिन पापा को इन जिम्मेदारियों से मुक्त करने के लिए अच्छा है. आपको करना ये है कि तमाम चीजों के बारे में सोचे-समझें, कैलकुलेट कर लें और पापा से बता दें कि आगे से इन तमाम चीजों का ध्यान आप रखेंगे, पाप नहीं तो इस तरह आप इन छोटी-छोटी चीजों को करके अपने पापा को खुश कर सकते हैं.