How to make postage stamp: दुनिया हर दिन तरक्की की सीढ़ियां नाप रही है, तकनीक बदल रहे हैं, योजनाओं बदल रही हैं और व्यवस्थाएं बदल रही हैं. इसी बीच हम एक ऐसे टिकट की बात करेंगे, जिसमें पहले महापुरुषों की तस्वीरें देखने को मिलती थी, लेकिन बदलते दौर और बढ़ती डिमांड ने आज डाक टिकट को फैशन में बदल दिया है. महापुरुषों को भूलकर इसे योजना के तहत आम पब्लिक के लिए लागू कर दिया गया है. अब इस टिकट को कोई भी महज 300 रुपये खर्च कर बनवा सकता है. ये टिकट भी अन्य डाक टिकट की तरह मान्य होंगे.

दरअसल, भारत सरकार ‘माई स्टाम्प’ योजना (‘My Stamp’ scheme) के माध्यम से एक विशेष योजना लेकर आई है. इस योजना (‘My Stamp’ scheme) के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रख सकते हैं. यानी अब आप अपने जन्मदिन, शादी और सालगिरह पर भी जारी डाक टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इस योजना से डाक विभाग का राजस्व बढ़ेगा.

माई स्‍टाम्‍प योजना (‘My Stamp’ scheme)
भारत सरकार की एक पुरानी योजना है और इस योजना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस योजना के तहत आम आदमी डाक टिकट पर भी अपना फोटो प्रिंट करवा सकता है. इस योजना का नाम ‘माई स्टाम्प’ (‘My Stamp’ scheme) है. माई स्टाम्प योजना आपके स्वयं के फोटो के साथ 12 स्टैम्प प्रदान करती है, जिसका उपयोग उपहार देने के लिए आप कर सकते हैं.

डाक टिकट के लिए क्या करें ? How to make postage stamp
अब उपभोक्ता अपनी या किसी और की तस्वीर के साथ एक डाक टिकट (‘My Stamp’ scheme) प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रधान डाकघर और वहां खुलने वाले नए काउंटर पर जाकर कर्मचारी को अपनी फोटो से डाक टिकट बनवाने के लिए कहना होगा. शुल्क जमा करने के बाद कर्मचारी उपभोक्ता का फोटो खींचेगा और मात्र 2 मिनट में उपभोक्ता के फोटो वाले डाक टिकट को प्रिंट कर उसे दे देगा.

सिर्फ 300 रुपये खर्च करने होंगे
‘माई स्टैम्प’ योजना वर्ष 2011 में आयोजित विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, आप केवल 300 रुपये के मामूली शुल्क का भुगतान करके अपनी तस्वीरों के साथ 12 डाक टिकट प्राप्त कर सकते हैं. ये टिकट अन्य की तरह मान्य डाक टिकट होंगे. इन माध्यमों से आप देश के किसी भी कोने में भी पोस्ट भेज सकते हैं.

इस योजना के तहत कोई भी कंपनी या समूह अपनी पसंद की तस्वीर के साथ जारी डाक टिकट भी बनवा सकता है. इसके लिए उन्हें 5,000 शीट टिकट (1 शीट में 12 टिकट) जारी करने होंगे.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus