Remove Tea Stains: चाय और कॉफी हर घर में सबसे ज़्यादा पिया जाने वाला ड्रिंक है. और चाय की कप जब सफेद हो तो उसमें चाय पीने का मज़ा ही अलग होता है. पर रोज़-रोज़ उस कप में चाय और कॉफ़ी बनाने से उसके दाग कप में आसानी से जमा हो जाते हैं, लेकिन इन्हें हटाना आसान है. यहां हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनसे आप इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
बेकिंग सोडा और पानी
विधि– कप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें, फिर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट से कप के दाग लगे हिस्से को रगड़ें. कुछ मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर सादे पानी से धोकर कप को सुखा लें. बेकिंग सोडा चाय और कॉफ़ी के दाग को आसानी से हटा देता है, और कप को चमकदार बना देता है.
विनेगर (सिरका) और बेकिंग सोडा (Remove Tea Stains)
विधि– कप में थोड़ा सा सिरका और बेकिंग सोडा डालें, जिससे एक फिज़ बनने लगेगी. इसे कुछ समय के लिए छोड़ें और फिर पानी से धोकर कप को रगड़ें. यह मिश्रण दागों को मिटाने में मदद करता है और कप को पूरी तरह से साफ करता है.
नमक और नींबू का मिश्रण
विधि– नमक और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से कप के दाग लगे हिस्से को रगड़ें और कुछ देर बाद धो लें. नींबू और नमक प्राकृतिक रूप से दागों को हटाने में मदद करते हैं और कप को ताजगी प्रदान करते हैं.
बेकिंग सोडा और गर्म पानी का मिश्रण (Remove Tea Stains)
विधि– एक गर्म पानी की कटोरी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और फिर उसमें चाय या कॉफ़ी के कप को कुछ समय के लिए डुबोकर छोड़ दें. इसके बाद कप को रगड़ कर धो लें. यह तरीका दागों को गहरी सफाई से हटाता है और कप को साफ करता है.
इन सरल उपायों से आप अपने चाय और कॉफ़ी के कप को दागों से मुक्त कर सकते हैं और इन्हें फिर से चमकदार बना सकते हैं.
- कानून के घर देर है, अंधेर नहीं… कांड के 11 साल बाद कोर्ट ने पिता और 3 पुत्रों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा माजरा
- Rajasthan News: राजस्थान को मिली नई सौगात; जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन 25 सितंबर से, सिर्फ 8 घंटे में पहुंचेगी राजधानी
- 20 मिनट में ही वापस लौटा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, इस वजह से विशाखापत्तनम में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
- Bihar Top News 18 September 2025: फाइनल हुआ सीट बंटवारा!, कांग्रेस का हल्ला बोल, बिहार में गरजे अमित शाह, पूर्व सैनिक की हड़ताल, फिर भीषण हादसा, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी पिंडदान, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- फिर चर्चा में बड़बोले मंत्री विजय शाह: नगर निगम आयुक्त को दी सांसे बंद होने की धमकी! कहा- जब तक ये पेड़ जिंदा है तब तक आप हो, पेड़ मुरझाया तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें