रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यालय को गोमूत्र से धोकर शुद्धिकरण के प्रयास को हिन्दू समाज और गौ माता की गरिमा का अपमान करने वाला बताया है. उपासने ने कहा है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के चलते गौवध पर प्रतिबंध लगाने से बचती रही कांग्रेस के लिए गोमूत्र कब से पवित्र हो गया, यह शोध का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय के शुद्धिकरण का नाटक कांग्रेसी कर रही है, जिसकी आवश्यकता नहीं है. बल्कि जरूरत ये यह है कि कांग्रेस अपनी आत्मा का शुद्धिकरण करें और ये स्वीकारें कि गाय भारतवासियों के लिए श्रद्धा का विषय है, राजनीति का नहीं.

लोकतंत्र और संविधान के लिए राहुल गांधी खतरा हैं- भाजपा

इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि आपातकाल लागू कर देश के लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटने वाली कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ अभियान चलाने की मुहिम दुस्साहस की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साठ वर्षों के कुशासन से त्रस्त जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की जनहितैषी नीतियों में आशा की किरण दिखी और उन्होंने कांग्रेस को दहाई के अंकों में समेट दिया.

शिवरतन शर्मा ने कहा कि जनता के निर्णय से बौखलाया कांग्रेस का नेतृत्व जो नेहरू परिवार के चंगुल में फंसा रहा है अब बौखला कर देश की न्यायपालिका पर हमलावर हो रहा है. उन्होंने कहा कि यही नहीं राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव में विजय प्राप्त करने की लालसा में यह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा दलित विरोधी है. समाज में विघटन और विभाजन कर सत्ता का सपना देखने वाले राहुल गांधी से देश को बचाए जाने की आवश्यकता है.