How to Stay Hydrated in Winter: सर्दियों में प्यास कम लगती है. ऊपर से चाय और कॉफी ज्यादा पी ली जाती है. ऐसे में शरीर में पानी की कमी चुपचाप होने लगती है. अगर आप भी कम पानी पी पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि सर्दियों में भी खुद को कैसे अच्छे से हाइड्रेट रखा जा सकता है.
Also Read This: पैरों के दर्द और सूजन से राहत दिलाते हैं कंप्रेशन सॉक्स, जानिए पहनने के बड़े फायदे

Also Read This: गणतंत्र दिवस 2026: रिपब्लिक डे पर एथनिक लुक के लिए ये एक्सेसरीज पहनें, देशभक्ति के रंग में दिखें स्टाइलिश
गुनगुना पानी पिएं: ठंड के मौसम में ठंडा पानी पीने का मन नहीं करता. ऐसे में गुनगुना पानी सबसे अच्छा विकल्प है. यह पाचन में भी मदद करता है.
हर्बल टी पिएं: अदरक, तुलसी, दालचीनी या कैमोमाइल टी लें. इनमें कैफीन नहीं होती और ये शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखती हैं.
Also Read This: रोज-रोज की सब्जी से हो गए हैं बोर? मिनटों में बनाएं टमाटर-प्याज की तीखी चटनी, रेसिपी देखें यहां
सूप और शोरबा लें: सब्जियों का सूप, दाल का शोरबा या चिकन सूप लें. इससे पानी की कमी भी पूरी होती है और शरीर को गर्माहट भी मिलती है.
फल और सब्जियां खाएं: संतरा, सेब, अमरूद, नाशपाती, गाजर, खीरा और चुकंदर खाएं. इनमें पानी की मात्रा अच्छी होती है और ये सेहत और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद हैं.
Also Read This: वजन घटाने के लिए तेल-घी छोड़ना पड़ सकता है भारी, जानें Zero Oil डाइट के नुकसान
नारियल पानी या छाछ लें: अगर बहुत ज्यादा ठंड न हो, तो दिन में एक बार नारियल पानी या हल्की गुनगुनी छाछ पी सकते हैं.
पानी पीने की याद रखें: मोबाइल में रिमाइंडर लगा लें. हर बार चाय या कॉफी पीते समय एक गिलास पानी पीने की आदत डालें.
Also Read This: स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और यंग रखने के लिए रोज पिएं अनार का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
कैफीन का संतुलन रखें: चाय और कॉफी पूरी तरह छोड़ने की जरूरत नहीं है. बस उतनी ही मात्रा में पानी या कोई हाइड्रेटिंग ड्रिंक भी लेते रहें.
स्किन और होंठों का भी रखें ध्यान: सूखी त्वचा अक्सर शरीर में पानी की कमी का संकेत होती है. इसलिए मॉइस्चराइजर के साथ-साथ अंदर से हाइड्रेशन भी जरूरी है.
Also Read This: ऊनी कपड़ों को सही तरीके से करें पैक, ताकि साल भर रहें सुरक्षित और न हों खराब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें





