तपती गर्मी के इस मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है. भीषण गर्मी में सांवली त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है. डार्क स्किन पर ड्राईनेस, पिग्मेंटेशन, पैचेस हो सकता है. ऐसे में यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए. अगर आप चाहती हैं कि सांवली त्वचा होने के बाद भी लोग आपकी ब्यूटी की प्रशंसा करें तो इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें. इससे गर्मी में आपकी स्किन ग्लो के साथ ही खूबसूरत दिखेगी.
नेचुरल क्लींजर का करें इस्तेमाल
सबसे पहले स्किन को साफ करना जरूरी है. इसके लिए केमिकल वाले क्लींजर की बजाय नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें. ग्रीन टी, एलोवेरा जेल, प्लांट ऑयल्स जैसे नेचुरल चीजों से बने क्लींजर का इस्तेमाल करें. मेकअप छुड़ाने के लिए हमेशा ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें. फिर उसके बाद वाटर या फोम बेस्ड क्लींजर से चेहरा साफ करें. मतलब मेकअप के बाद स्किन को क्लीन करने के लिए डबल क्लींजर करें.
डेड स्किन को हटाना बेहद जरूरी
डार्क स्किन पर जमी डेड स्किन को हटाना बेहद जरूरी होता है. तभी स्किन पर ग्लो दिखेगा. हमेशा नेचुरल एक्सफोलिएटिंग का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और सेल रिजनरेशन होगा. साथ ही स्किन का टेक्सचर भी इंप्रूव होगा.
मॉइश्चराइजर लगाएं
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट करने और माइश्चराइज करने के मामले में लापरवाही ना करें. इससे स्किन सॉफ्ट और प्लम्पी नजर आती है. हमेशा नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे स्किन पर जमे पानी को अब्जॉर्ब कर ना केवल हाइड्रेट करे बल्कि मॉइश्चराइज भी करे.
सनस्क्रीन पूरी तरह से जरूरी
स्किन को टैन होने और हानिकारकर यूवी रेज से बचाना है तो सनस्क्रीन को जरूर लगाएं. डार्क स्किन टोन के लिए भी सनस्क्रीन पूरी तरह से जरूरी है. यूवी रेज की वजह से पिग्मेंटेशन, स्किन एजिंग और टैनिंग तेजी से होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक