मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. खास कर यंग यूजर्स को यह प्लेटफॉर्म बहुत भाता है. हर यूजर दिन के कई घंटे इस ऐप पर बिताता है. अगर आप भी अपने अकाउंट पर घंटों समय बिताते हैं और अपनी लाइफ का हर खास पल प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो के रूप में शेयर करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है.

इंस्टाग्राम पर एचडी वीडियो या फोटो अपलोड करने के लिए आपको डिफॉल्ट सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा. यहां सेटिंग पर क्लिक कर डाटा यूसेज एंड मीडिया क्वॉलिटी के ऑप्शन पर जाएं और यहां अपलोड हाई क्वॉलिटी के ऑप्शन को चुन लें. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप जब नई फोटो या वीडियो अपलोड करेंगे तो ये कंप्रेस नहीं होगी और फुल रॉ क्वॉलिटी में अपलोड होगी. ध्यान दें, इंटरनेट स्पीड के हिसाब से फोटो या वीडियो को अपलोड होने में कम या ज्यादा समय लग सकता है.

फोटो और वीडियो लो क्वालिटी में क्यों होता है पोस्ट

ऐसे में हर यूजर चाहता है कि उसके फोटो और वीडियो अच्छी क्वालिटी में ही अपलोड हों. दरअसल प्लेटफॉर्म पर दो वजहों से लो क्वालिटी में कंटेंट पोस्ट होता है. वीडियो पोस्ट करने के साथ ही जल्दी पोस्ट हो इसके लिए वीडियो की क्वालिटी लो होती है.