बिलासपुर। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन का दूध कंटेनर का ब्रेक फ्रीज हो गया. ट्रेन के परिचालकों के सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रेन को आउटर में रोक लिया. रेक्स्यू के लिए पहुंची रेलवे की टीम ब्रेक को ठीक नहीं कर पाई, जिस पर कंटेनरल को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि बिलासपुर पहुंचते ही ट्रेन की डिब्बों से लगे दूध कंटेनर कोच पटरी से उतर गया, लेकिन ट्रेन के परिचालकों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए सावधानी से आऊटर में ट्रेन रोक दिया. घटना की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी और टीम रेस्क्यू करने पहुंची. टीम की मशक्कत जब काम नहीं आई तो कंटेनर को अलग करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया.

सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि एक बोगी का ब्रेक बाइंडिंग होने के कारण हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन लेट हुई. दूध के टैंकर का ब्रेक बाइंडिंग हुआ था, जिसकी वजह से ट्रेन आधा घंटा देर से छूटी. दूध के टैंकर का ब्रेक फ्रिज होने का ट्रेन को रोकना पड़ा, जब दूध टैंकर का ब्रेक ठीक नही हुआ तो उस बोगी को काट कर ट्रेन को रवाना किया गया.