टेक्नोलॉजी कंपनी HP ने भारत में अपने Copilot+ PC पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चार नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. ये नए डिवाइसेज़ HP की EliteBook, ProBook और OmniBook सीरीज से हैं, जिन्हें अलग-अलग प्रोफेशनल्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है—चाहे वो एंटरप्राइज़ यूज़र्स हों या कंटेंट क्रिएटर्स.
Also Read This: ED Action After SEBI: 262 करोड़ की धोखाधड़ी केस में धराए Puneet Singh, जानिए ED रेड की पूरी कहानी…

AI पर फोकस: इंटरनेट की ज़रूरत नहीं
इन लैपटॉप्स में Intel, AMD और Qualcomm के प्रोसेसर के साथ डेडिकेटेड Neural Processing Units (NPUs) दिए गए हैं, जो 40 से 55 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड की क्षमता रखते हैं. इसका मतलब है कि ये AI फीचर्स डिवाइस पर ही लोकली काम करते हैं—बिना इंटरनेट पर निर्भर हुए.
AI टूल्स से लैस
HP ने इन डिवाइसेज़ में कई इनबिल्ट AI फीचर्स दिए हैं:
- AI Companion – फाइल्स और डिवाइस डेटा के बीच तेज़ी से सर्च करने में मदद करता है, वो भी ऑफलाइन.
- myHP सॉफ़्टवेयर – डिवाइस मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए.
- Poly Camera Pro – वीडियो कॉल्स को स्टूडियो-लेवल एक्सपीरियंस में बदलता है, जिसमें मल्टी-कैमरा सपोर्ट, बैकग्राउंड इफेक्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग फीचर्स शामिल हैं.
- Poly Audio – बैकग्राउंड नॉइस को फ़िल्टर करता है और वॉयस को ऑटोमैटिकली बैलेंस करता है.
Also Read This: Adobe Firefly AI App 2025: Creative Cloud अब OpenAI और Google Cloud के मॉडल के साथ आए 100+ नए फीचर्स
किसके लिए कौन सा लैपटॉप?
- HP EliteBook Series
प्रारंभिक कीमत: ₹87,440
टारगेट यूज़र: बिज़नेस प्रोफेशनल्स और एंटरप्राइज़ कस्टमर्स
फीचर्स: लॉन्ग बैटरी लाइफ, एंटरप्राइज़-ग्रेड सिक्योरिटी, नॉइस-कैंसलिंग ऑडियो
- HP ProBook 4 Series
टारगेट: मिड-रेंज ऑफिस यूज़र्स और स्टूडेंट्स
- HP OmniBook Series
- प्रारंभिक कीमत: ₹78,999
- टारगेट यूज़र: कंटेंट क्रिएटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स और डिजिटल कोलैबोरेशन में काम करने वाले
- मॉडल्स: OmniBook Ultra 14, 5 16, 7 Aero 13, और X 14
HP इंडिया का बयान
HP इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, “भारत में AI का अगला बड़ा लहर बनने की क्षमता है, और हमारे ये नए Copilot+ डिवाइसेज़ सभी यूज़र्स—चाहे वो स्टार्टअप लीडर हों या छात्र—के लिए AI पावर्ड एक्सपीरियंस उपलब्ध करा रहे हैं.”
उपलब्धता
ये सभी नए Copilot+ लैपटॉप्स जल्द ही HP के ऑनलाइन स्टोर और भारत भर के रिटेल चैनल्स पर उपलब्ध होंगे.
Also Read This: Share Market Update: शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, 700 से ज्यादा अंक नीचे गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें