हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। महासमुंद पुलिस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले से आरक्षक पैसे लेते हुए नजर आ रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी आशुतोष सिंह ने तीन आरक्षक अंकित कसेरा, रोशन सेठ और ओम प्रकाश टण्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें रक्षित केन्द्र महासमुंद में अटैच कर दिया है. इसे भी पढ़ें : कवर्धा में फिर बवाल, सनकी ने चाकू मारकर ले ली युवक की जान, मुआवजे के लिए लाश के साथ सड़क पर बैठे ग्रामीण…

बात करें वायरल वीडियो कि तो इसमें सिविल ड्रेस में सरायपाली थाना का आरक्षक अंकित कसेरा नजर आ रहा है. वहीं एक युवक हाथ में पैसा लिए हुए है, और साथ में मौजूद एक महिला बोल रही है कि यहां हर महीने नया टीआई आता है, कितनों को मैनेज करेंगें. कुछ दिन पहले भी तो आये थे. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सरायपाली के बालसी के गंगाधर के यहां की है, जो कथित तौर पर अवैध शराब की बिक्री करता है.

वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तीन आरक्षकों के निलंबित कर दिया है. वहीं पूरे मामले एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय का कहना है कि वायरल वीडियो में आरक्षक अंकित कसेरा दिख रहा है. संदिग्ध वीडियो होने के कारण एसपी ने तीन आरक्षकों को तत्काल निलंबित किया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि वीडियो में जो नजर आ रहा है, उसकी हकीकत क्या है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखिए वीडियो –