लखीमपुर खीरी. अगर लक्ष्य साफ हो तो मंजिल मिल ही जाती है. चाहे परिस्थिति कितनी भी विपरित क्यों ना हो, लेकिन प्रयास जारी रहे तो सफलता आपके आगे सिर झुकाती है. एसा ही कुछ गोला गोकर्णनाथ के एक शख्स ने कर दिखाया है. जेल में बंद रहकर, विषम परिस्थितियों में भी इन्होंने पीसीएस प्री (PCS Pre) की परीक्षा पास कर ली.

दरअसल, गोला गोकर्णनाथ के रहने वाले रितिक गुप्ता दहेज हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी हैं. लेकिन इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उन्होंने PCS प्री की परीक्षा पास की. वे 2021 से जेल में हैं. जेल से अनुमति मिलने पर उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की. बहन उन्हें पढ़ाई की सामाग्री पहुंचाती थी. जिससे वे नोट्स बनाते थे और खुद के बनाए नोट्स से ही उन्होंने ये सफलता हासिल की.

इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन, हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट की करेंगे स्थापना, राम मंदिर से महज इतनी दूर है भूमि

रितिक गुप्ता आर्यावर्त बैंक में मैनेजर थे. बहन प्रिया के मुताबिक उन्होंने अपने भाई के पढ़ाई करने के लिए जेल से अनुमति ली और उसको पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई. जेल में रहते हुए रितिक ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पास की. 28 फरवरी को इसका परिणाम आया था. वे अपनी पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंदी हैं. उनके खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा विचाराधीन है.

भाई को न्याय दिलाने बहन कर रही वकालत की पढ़ाई

रितिक कवि भी हैं. 2012 में सबसे लंबे लोकगीत के लिए उसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. इतना ही नहीं परिवार के साथ ने भी रितिक को संबल दिया. उनकी बहन ने अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए वकालत शुरू की है. वह भी पीसीएस जे की तैयारी कर रही हैं.