HTC ने कुछ दिन पहले Wildfire E3 Lite को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने हैंडसेट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए फोन- HTC Wildfire E2 Play को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है. इसके अतिरिक्त इसमें बहुत बढ़िया डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी दी गई है. यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अभी अफ्रीकन बाजार में लॉन्च किया है. इसकी मूल्य और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. आइए डीटेल में इस स्मार्टफोन में कंपनी क्या कुछ खास ऑफर कर रही है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 720×1640 पिक्सल रेजॉसलूशन के साथ 6.82 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है. टियर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है. फोन को कंपनी ने 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Unisoc T606 चिपसेट दे रही है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं. इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है. एआई फेस अनलॉक फीचर वाले इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
HTC Wildfire E2 Play की कीमत
अफ्रीका में एचटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नए HTC Wildfire E2 Play की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है. यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. अभी तक, HTC ने HTC Wildfire E2 Play की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. बता दें, HTC Wildfire E2 Plus को 2021 में वापस लॉन्च किया गया था, इसके एकमात्र 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपये) की कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक