HTC ने अपने नए AI स्मार्ट ग्लासेस HTC Vive Eagle को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी डिस्प्ले-लेस स्मार्ट ग्लासेस के बाजार में कदम रख चुकी है. इन ग्लासेस में इन-बिल्ट AI असिस्टेंट मिलेगा, जो Google Gemini या OpenAI के ChatGPT सपोर्टेड होगा. फिलहाल ChatGPT वाला वेरिएंट बीटा स्टेज में उपलब्ध है.
HTC पहले अपने स्मार्टफोन्स के लिए काफी पॉपुलर थी. कंपनी यूनिक डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन्स बनाती थी, लेकिन चीनी ब्रांड्स के बढ़ते कंपटीशन के चलते कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में पीछे रह गई. अब HTC Vive Eagle के जरिए कंपनी AI और AR सेगमेंट में वापसी कर रही है.
Also Read This: काम की बात… बजाज ऑटो ने बताया पुरानी BS-3 मोटरसाइकिलों को E20 पेट्रोल से बचाने का तरीका

HTC Vive Eagle
कीमत और उपलब्धता (HTC Vive Eagle)
HTC Vive Eagle का मुकाबला सीधे तौर पर Meta RayBan AI Glasses से होगा. Xiaomi भी पहले ही अपने स्मार्ट ग्लासेस चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुका है. HTC Vive Eagle की कीमत 15,600 ताइवान डॉलर (लगभग 45,500 रुपये) रखी गई है. फिलहाल ये डिवाइस सिर्फ ताइवान में उपलब्ध है. ग्लासेस को चार रंगों में लॉन्च किया गया है – बेरी, ब्लैक, कॉफी और ग्रे. भविष्य में कंपनी अन्य मार्केट्स में भी इसे लॉन्च कर सकती है.
Also Read This: Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी: सरकार ने जारी की गाइडलाइन, तुरंत अपडेट करें ये सेटिंग
स्पेसिफिकेशन्स (HTC Vive Eagle)
HTC Vive Eagle AI स्मार्ट ग्लासेस का वजन 48.8 ग्राम है (लेंस के साथ), जबकि बिना लेंस वाले वेरिएंट का वजन 42.8 ग्राम है. यह Snapdragon AR1 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4GB RAM और 32GB स्टोरेज है. ग्लासेस में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जो फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों कर सकता है.
ऑडियो के लिए इसमें बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक सिंगल डायरेक्शन वाला और तीन ऑल-डायरेक्शन माइक्रोफोन शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 2 ओपन-ईयर स्टीरियो स्पीकर भी हैं.
स्मार्ट ग्लासेस में LED लाइट भी है, जो फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऑन होती है. डिवाइस में 235mAh बैटरी दी गई है, जो 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है. चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक केबल दी गई है और यह Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के साथ काम करता है.
HTC Vive Eagle स्मार्ट ग्लासेस तकनीक प्रेमियों और AR/AI मार्केट में एक नई क्रांति लाने की दिशा में कदम हैं. कंपनी के इस कदम से यह सवाल उठता है कि क्या स्मार्टफोन का भविष्य स्मार्ट ग्लासेस और AI डिवाइसों के हाथ में जाने वाला है.
Also Read This: Fastag Annual Pass आज से शुरू; इन ईजी स्टेप में होगा एक्टिवेट, जानें पूरा प्रोसेस और इन बड़े सवालों के जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें