रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच दतिया जिले में देर रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पहली दुर्घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दरियापुर ग्राम के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पांढुर्णा बस हादसे पर CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
दूसरी दुर्घटना दतिया-झांसी हाईवे पर घटी, जहां तेज गति से जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गोरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
दुर्घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक