दिनेश द्विवेदी, मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर (MCB) के मनेन्द्रगढ़ में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. एक साथ तीन की डिलीवरी होते ही परिजन समेत स्वास्थ्यकर्मी भी हैरत में पड़ गए.

इसे भी पढ़ें- CG ACCIDENT: तेज रफ्तार ने 2 युवकों को रौंदा, एक की ऑन द स्पॉट डेथ, दूसरा जिंदगी और मौत से लड़ रहा

डिलीवरी के बाद से महिला एवं तीनों बच्चीयां पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टर की निगरानी में है. कुदरत के इस करिश्मे को देखकर माता-पिता और परिजनों में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें- CG में बचपन का ‘खूनी प्यार’: 16 साल के इश्क में ‘तीसरे’ की एंट्री, एक से शादी, दूसरे चक्कर, सनकी आशिक का ठनका माथा, फिर कातिल ने बहनों के सामने GF के सीने में घोंप दिया खंजर…

बता दें कि ग्राम पंचायत केल्हारी निवासी महिला सुशीला को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद महिला को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें- देख रहे हैं मंत्री जी…BEO बना गुंडा ! भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सवाल से बौखलाहट, पत्रकार को जान से मारने की धमकी, दहशत में कलमकार, पत्रकार संघ ने खोला मोर्चा

जहां महिला की स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने उसे मनेन्द्रगढ़ स्थित डॉ. करन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जिसके बाद महिला ने शुक्रवार को एक साथ स्वस्थ्य तीन बच्चियों को जन्म दिया.

Woman gave birth to 3 daughters in Manendragarh
Woman gave birth to 3 daughters in Manendragarh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus