MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 1 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM डॉ. मोहन और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सपत्नीक महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उज्जैन प्रवास के दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। पं. राजेश पुजारी, राम पुजारी और आकाश पुजारी ने पूजा सम्पन्न कराई। इस दौरान प्रशान्त पुजारी, ओम पुजारी और रमन त्रिवेदी भी उपस्थित थे। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- उज्जैन पहुंचे बिहार के राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम: बाबा महाकाल के किए दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान

MP का आठवां टाइगर रिजर्व बना माधव नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में नए टाइगर रिजर्व की घोषणा की हो गई है। शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ अब मध्य प्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

मंदिर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। दयोदय गौशाला में मंदिर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई, जिसके बाद करीब 6 से ज्यादा मजदूर 25 फीट ऊंचाई से गिर गए। इस दौरान मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं अन्य 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना

धर्म जागरण, सनातन रक्षा, एक हैं तो सेफ हैं, कटेंगे तो बटेंगे, गजवा-ए-हिंद, अजमेर विवादित दरगाह मामला.. ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिससे देश की राजनीति में उबाल है। इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाल ही में दिए बयान से मजहबी सियासत को नई और बड़ी बहस मिल गई है। पढ़ें पूरी खबर

पकड़ाया बिश्नोई गैंग का गुर्गा

एमपी की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे सहित 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. तीनों शराब की ट्रक हाइजैक करने के इरादे से बाईपास में घूम रहे थे. बिश्नोई गैंग के गुर्गे पर बिहार के गोपालगंज थाना पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपी ने पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां चलती कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। तीन युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग को मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया है। जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म: पति के दोस्तों ने ही लूटी इज्जत, शादी समारोह में गए थे परिजन

भीषण सड़क हादसे में तीन मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने और सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला सिवनी जिले का है जहां एक सड़क हादसे (एंबुलेंस ने राहगीरों को मारी टक्कर) में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रायसेन में ट्रेन की चपेट में आए दंपति की मौत, सिवनी में बोलेरो की टक्कर से पति-पत्नी की गई जान, भिंड में ट्रक ने युवक को रौंदा

केंद्रीय मंत्री ने महाबोधि महोत्सव का किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सांची स्थित बुद्ध जम्बूदीप पार्क में आयोजित दो दिवसीय महाबोधि महोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को इस बात का एहसास होगा कि वह कितने पवित्र स्थान के पास रहते हैं. सांची के बौद्ध स्तूप की पवित्रता और ज्ञान देश-विदेश में विख्यात है. पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार, इस वजह से पत्रकारों ने लिया फैसला

7 नए वन स्टॉप सेंटर खुलेंगे

 मध्यप्रदेश में 7 नए सखी वन स्टॉप सेंटर खुलेंगे। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा इसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वन स्टॉप सेंटर झाबुआ जिले के पेटलावाद, इंदौर के रसूलिया, धार के पीथमपुर और मनावर सहित नए जिले पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में खोले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

आज से भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। आज से भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। यात्री अब भोपाल से गोवा तक का सफर महज एक घंटा 50 मिनट में पूरा कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m