चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं इन्हीं प्रयासों के लिए भाजपा कार्यकर्ता से ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।

PM मोदी के विकसित भारत 2047 को साकार करेगी खनन कॉन्क्लेव- CM डॉ मोहन यादव

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, महानगर विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक निमिष पाठक ने शिकायत कर बताया कि, उन्हें एक नंबर से फोन आया। जिसमें उनसे कहा कि मैं आपके सदस्य अभियान को सफल बना दूंगा। मेरे पास विभिन्न लोगों का डाटा है।

नहीं थम रहा शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार, SDM ने दिए जांच के निर्देश, बाढ़ पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोप

प्रत्येक व्यक्ति के सदस्यता अभियान से जोड़ने के 5 रुपए लूंगा। मेरे पास 10 हजार लोगों का डाटा है। जिसको लेकर पूरे मामले में थाने पर शिकायत भी की गई है। शिकायत के आधार पर जो नंबर से फोन आया था उसकी जांच पड़ताल की जा रही है और पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m