दिल्ली। मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपने दो बेहद यूनीक स्मार्टफोन पी 40 और पी 40 प्रो को भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। इन फोन के टीजर कंपनी ने लांच कर दिये हैं।
पी 40 और पी 40 प्रो के रेंडर्स सामने आई हैं। जिसके मुताबिक पी40 प्रो में पेंटा रियर कैमरा सेट-अप दिखाई दे रहा है। कैमरा के अलावा स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले भी बेहद यूनीक इनमे नजर आ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले होगी। पी40 प्रो में नॉच स्क्रीन नहीं होगी और इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में प्राइमरी कैमरा 52 मेगापिक्सल का होगा।
इन फोन की खासियत ये होगी कि इनमें Quad-Bayer RYYB टेक्नोलॉजी की मदद से 13 मेगापिक्सल का आउटपुट मिलेगा। हुवावे पी40 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन के दो रेंडर्स सामने आए हैं। जिससे पता चलता है कि इनके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेट-अप होगा। माना जा रहा है कंपनी जल्द ही इन फोन को भारतीय बाजार में लांच कर देगी।