Huawei ने Huawei MateBook GT 14 लैपटॉप पेश किया है. यह लैपटॉप प्रोफेशनल और गेमर्स के लिए तैयार किया गया एक हाई परफॉर्मेंस डिवाइस है. इस लैपटॉप में 2.8K रेजॉल्यूशन वाली 14.2 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. यह बेहतर कलर गेमट का सपोर्ट करता है. आइए Huawei MateBook GT 14 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

MateBook GT 14 के दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि हुवावे के इस MateBook GT 14 लैपटॉप में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 32GB रैम का सपोर्ट मिलेगा. स्टोरेज के मामले में MateBook GT 14 आपको खूब इंप्रेस करने वाला है. इसमें आपको 2TB तक की स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्री इंस्टाल्ड आता है. कंपनी ने इसमें अपनी सुपर टर्बो 3.0 टेक्नोलॉजी भी दी है जिससे यह 115W की पीक परफॉर्मेंस देने में सक्षम होता है.

हुवावे का MateBook GT 14 बैटरी और चार्जिंग के मामले में मार्केट में मौजूद दूसरे लैपटॉप से काफी आगे निकल जाता है. इसमें कंपनी ने 140W का गैलियम नाइट्राइड चार्जर मिलता है जो इसे हाई स्पीड चार्जिंग प्रवाइड कराता है. गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान यह हीट न हो इसके लिए कंपनी ने इसमें ग्रेफेन कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है.

ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन, इतनी है कीमत

MateBook GT 14 में चमकदार लोगो के साथ एक खूबसूरत डिजाइन है और इसे खोलने पर इसमें 10.85 एमएम स्क्रीन लिफ्ट मिलती है. लैपटॉप पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी-सी, एचडीएमआई और एसडी कार्ड स्लॉट शामिल हैं. डिवाइस की कीमत 7,499 युआन (करीब 86,700 रुपये) से शुरू होती है और यह अब कंपनी की ऑफिशियल साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.