दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे अब फोल्डेबल फोन को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी में है। इससे उन लोगों को बेहतर आप्शन मिल जाएगा जो फोल्डेबल फोन की तलाश में हैं।
कंपनी अपने फोल्डेबल फोन में 7.5 इंच का डिस्प्ले देगी, जो फोल्ड होने पर 4.5 इंच का हो जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप देगी तो फोन के फ्रंट में दो कैमरे होंगे।
माना जा रहा है कि हुवावे का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड फोन को कड़ी टक्कर देगा। फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी फोन में दी गई है। फोन को एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टाकोर एसओसी का सपोर्ट कंपनी ने दिया है।