वैलेंटाइन डे हर साल अपने साथ वैलेंटाइन वीक भी लेकर आता है. इस हफ्ते में रोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे जैसे दिन शामिल हैं. इसका छठवां दिन यानि 12 फरवरी ‘Hug Day’ होता है. इस दिन एक दूसरे को प्यार भरी झप्पी देते हैं और अपने पार्टनर को गले लगाकर प्यार जताते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि हर एक तरह की झप्पी का एक खास मतलब होता है?

जादू की झप्पी

जादू की झप्पी स्नेह का एक संकेत है, जिसमें आप दूसरे व्यक्ति के चारों ओर अपनी बाहें लपेटते हैं. इसे ‘बियर Hug’ भी कहा जाता है. आम तौर पर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को इसी तरह गले मिलते हैं. साथ ही ये झप्पी आप उन लोगों को दे सकते हैं, जो आपके लिए खास मायने रखते हों. इस तरह से गले लगाना तनाव और भय को भी दूर करता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

साइड से गले मिलना

साइड Hug तब होती है, जब दो व्यक्ति एक-दूसरे को शरीर के किसी एक तरफ से गले लगाते हैं. ये तब भी होती है, जब लोग एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखते हैं. इस झप्पी के दौरान आम तौर पर दोनों लोग एक-दूसरे के साथ-साथ खड़े होते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के बीच इस तरह से गले मिलना आम है. ये उन लोगों के लिए सही है, जिनसे आप ज्यादा करीब न हों.

पीछे से गले लगाना

इस तरह से गले मिलना दो लोगों के बीच की नजदीकी और प्यार को दर्शाता है. इसमें आप अपने पार्टनर या परिवार के सदस्य को पीछे से आ कर प्यार से बाहों में भरते हैं. इस तरह से गले लगाना आपके प्यार और रिश्ते की मजबूती का सबूत देता है. यह Hug आप सिर्फ उन्हें ही देते हैं, जिनसे आप बेहद मोहब्बत करते हों. वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी के लिए खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये मेकअप अपनाइए. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

कमर के चारों ओर गले लगाना

यह एक प्रकार की झप्पी है, जिसमें शामिल कपल्स बेहद आराम से खड़े रहते हैं. इस Hug के दौरान दोनों की बाहें एक दूसरे की कमर पर होती हैं. यह प्रेमी जोड़ों के बीच साझा की जाने वाली एक निजी प्रकार की झप्पी है. इस तरह से गले मिलना प्रेमियों के बीच की नजदीकी और भरोसे को दर्शाता है. जिस तरह हर एक झप्पी का अलग मतलब है, वैसे ही अलग-अलग रंग के गुलाब का भी अलग-अलग मतलब होता है.