लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के निजी स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक छात्र को दूसरे विद्यार्थियों से थप्पड़ लगवाने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर बच्चों के गले मिलने का वीडियो साझा कर कहा कि बच्चों का गले मिलना एक सकारात्मक संदेश है. क्योंकि प्रेम का पाठ पढ़ाने से ही सच्चा हिंदुस्तान बरकरार रहेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि अब इससे एक कदम आगे बढ़कर मेलमिलाप कराने वालों को उस शिक्षिका से बच्चे के पिता को राखी भी बंधवानी चाहिए. क्योंकि समस्या की असली जड़ बच्चों के बीच दुराव की नहीं है, बल्कि उस शिक्षिका के हृदय में दुष्प्रचार से जन्मायी गई घृणा की है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी. सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket : रात होते ही होटल में सजता था जिस्म का बाजार, दिल्ली से बुलाते थे युवतियां, पुलिस ने मारा छापा, चार गिरफ्तार, दो फरार

वहीं सपा सांसद और पार्टी के संसदीय दल नेता डाॅ. एसटी हसन ने कहा कि मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका द्वारा मुस्लिम छात्र की पिटाई कराने के वीडियो ने हमारे देश को दुनिया में शर्मसार कर दिया. यह भाजपा की नफरत की राजनीति का ही नतीजा है. शिक्षिका ने मुस्लिम बच्चे की इसलिए पिटाई कराई कि वह मुसलमान था. कुर्सी की खातिर भाजपा के नेता देश में नफरत के बीज बोने का काम कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक