न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के कोतमा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान के खेत में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पड़ी मिली। मामले की सूचना पर मौके और पहुंची पुलिस ने कोतमा पुलिस विस्फोटक सामग्री जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। यह सनसनी फैला देने वाली खबर अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसखली के किसान प्रकाश के खेत की बताई जा रही है।

पत्नी की हत्या का मामलाः शव को ठिकाने लगाने एंबुलेंस से ले जाते कैमरे में कैद, पिता ने की थी मदद, आरोपी पिता -पुत्र गिरफ्तार

जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप किसान प्रकाश के खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री आधीजली हुई स्थिति में मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार डेटोनेटर के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले लिक्विड बारूद का यह हिस्सा है। जो की ब्लास्टिंग के समय ब्लास्टिंग की पावर बढ़ाने का कार्य करती है। जिसे एक क्विंटल से ज्यादा वजन की विस्फोटक सामग्री खुले खेत में फेंक कर जला दी गई है।

‘जो हमारा है वो हमारे पास होना चाहिए’, शंकराचार्य स्वामी सदानंद बोले- देवालयों को खंडित कर मस्जिद का किया गया निर्माण 

लोगों का कहना है कि, पास में ही संचालित प्राइवेट कोल माइंस द्वारा यह विस्फोटक सामग्री एक्सपायरी डेट होने के बाद फेंक दी गई है। खेत में पड़ी हुई विस्फोटक सामग्री की जानकारी ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दी गई थी। जहां कोतमा पुलिस उक्त स्थल में पहुंचकर पंचनामा कर जांच के लिए कुछ पैकेट की जब्ती बनाकर प्राइवेट माइंस में ही सुपुर्द कर दिया गया है। बची हुई अन्य विस्फोटक सामग्री को पास में ही जेसीबी के माध्यम से गड्ढे कर दफन कर दिया गया। इस पूरे मामले में किसान प्रकाश का कहना कि उसे भी नहीं मालूम की उसके खेत में विस्फोटक सामग्री कहा से आई और किसने फेंका। मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मेरावी का कहना है कि खेत में कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है जिसका पंचनामा करा मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m