दिल्ली। इन दिनों कोरोना का खौफ हर तरफ जारी है। अस्पताल भी इस बीमारी की आड़ में फायदा उठाने में लगे हैं। अमेरिका में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, अमेरिका के सिएटल शहर में एक शख्स को कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। खास बात ये है कि ये शख्स इलाज से ठीक हो गया लेकिन करीब दो महीने अस्पताल में भर्ती रहे इस मरीज को अस्पताल ने डिस्चार्ज करते समय करीब 11 लाख डॉलर यानि लगभग 8 करोड़ से ज्यादा का भारी भरकम बिल थमा दिया। अब इस बिल को देखकर मरीज के होश उड़ गए हैं।
स्वस्थ हुए मरीज माइकल फ्लोर ने अस्पताल का तगड़ा बिल देखकर कहाकि, मुझे जिंदा बचने का हमेशा अफसोस रहेगा। अस्पताल का बिल देखकर मेरा हार्ट फेल होते होते बचा है। अब मैं खुद को कोसता हूं कि मैं अस्पताल में भर्ती ही क्यों हुआ था। गौरतलब है कि माइकल फ्लोर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार मार्च को स्वीडिश मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां से वे स्वस्थ तो हो गए लेकिन अस्पताल ने उनको दो सौ पेज का भारी भरकम बिल भी भेज दिया है।