कुंदन कुमार, पटना। एंकर राजधानी पटना में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हाल ही के दिनों में बीच सड़क पर फायरिंग की गई है. हालांकि दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना के बाद पुलिसिया दबिश बढ़ी है. इसी दौरान कल बेवर के महावीर कॉलोनी स्थित साइ निवास से पुलिस ने 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें हथियार के खरीदार भी हैं.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने मौके से 10 देसी पिस्टल, 18 मैगजीन, लोहे की 10 पट्टी, 51000 रुपए, 13 मोबाइल, 800 ग्राम गांजा, दो कार, एक बाइक और 10 टूल्स बॉक्स बरामद किया है. ये सभी मुंगेर से हथियार लाकर अपराधियों को सप्लाई करते थे और यहां बनाते भी थे. गिरफ्तार होने वाले में सरगना सागर कुमार, उसकी पत्नी अंजली सिंह, मकान मालिक सविता कुमारी, अभिषेक कुमार, सनी कुमार, आर्यन कुमार, विकास कुमार, रोहित सिंह, राहुल चौधरी और शुभम कुमार शामिल है.

सागर अथमल गोला का रहने वाला है, जबकि अभिषेक और सनी मुंगेर के कासिमगंज के रहने वाले हैं. यह दोनों देसी पिस्टल के कारीगर हैं, जो मुंगेर से हथियार लाकर सागर कुमार को देते थे. आर्यन कुमार और विकास कुमार पटना के शाहपुर थाना के पातालपुरी के रहने वाले हैं.

15 से 20 हजार में बेचते थे हथियार

सिटी एसपी वेस्ट शरत आर एस ने बताया कि, यह गिरोह हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी करता है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों और खरीदारों को गिरफ्तार करने के लिए भी लगातार छापामारी कर रही है. सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि यह गिरोह मुंगेर से हथियार लाकर 15 से 20,000 में राजधानी पटना में बेचा करता था.

ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट! AIIMS में डॉक्टर और नर्स समेत 6 लोग हुए संक्रिमत, अलर्ट पर सभी अस्पताल