RO-ARO Exam. यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा पेपर लीक मामले से पहले परीक्षार्थी यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) RO-ARO पेपर का लीक होने का दावा कर रहे थे. आरओ-एआरओ परीक्षा रद्द नहीं करने पर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है. छात्रों ने आयोग के मुख्य गेट के सामने सड़क पर लीक सेवा आयोग, आरओ-एआरओ रीएक्जाम लिखा है.

बता दें कि आंदोलित अभ्यर्थी किसी भी जांच और आश्वासन को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा की शुचिता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, इसलिए अब पेपर निरस्त करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. सरकार और आयोग अभ्यर्थियों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है. इसके पहले भी लीक होने का मामला सामने आ चुका है.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, हादसे में 6 मजदूरों की मौत, 6 घायल, मची चीख-पुकार

आंदोलित अभ्यर्थियों ने सोमवार को महापंचायत 2.0 बुलाई थी. सुबह 10 बजे से होने वाली महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में छात्र जुट रहे थे. प्रशासन ने आयोग आने वाले रास्ते को चौराहे से ही बंद कर दिया और बैरिकेडिंग लगा दी. छात्रों से कहा गया कि आयोग के सामने किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करना गैर कानूनी है. प्रदर्शन और विरोध के लिए पत्थर गिरजाघर चौराहा अधिकृत किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक