रायपुर. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में माकपा की चुनावी ताकत अपनी पूरी रंगत में दिखी. सैकड़ों लोगों ने माकपा प्रत्याशी सपूरन कुलदीप के समर्थन में बाइक रैली निकाली. इस रैली ने लगभग 70 किलोमीटर का सफर किया तथा गांव-गांव में हंसिया, हथौड़ा, तारा चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील आम जनता से की.

रैली का समापन बाकी मोंगरा में एक विशाल सभा के साथ हुआ, जिसे माकपा राज्य सचिव संजय पराते, प्रत्याशी सपूरन कुलदीप तथा सीटू नेता एसएन बनर्जी, वीएम मनोहर ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने कटघोरा क्षेत्र में माकपा को कांग्रेस-भाजपा का राजनीतिक विकल्प बताते हुए सपूरन कुलदीप को विजय बनाने की अपील की, साथ ही प्रदेश में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन किया जा सके.

सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता संजय पराते ने कहा कि पिछले 15 सालों के भाजपा राज में जनता के सभी तबके बर्बाद हुए हैं. नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों को बर्बाद किया है, निजीकरण-विनिवेशीकरण ने कोयला मजदूरों को, तो कृषि संकट ने किसानों को बर्बाद किया है. शिक्षाकर्मी, रसोईया मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्स, पुलिस, सरकारी कर्मचारी सभी तबकों के जायज मांगों पर हुए आंदोलनों का दमन किया गया है. उन्होंने कहा कि जब देश का संविधान, लोकतंत्र, संसदीय संस्थाएं खतरे में पड़ जाती है, तो आम जनता का जीवन भी सुरक्षित नहीं रहता. इसलिए यदि देश को बचाना है, तो भाजपा को हराना होगा और कटघोरा में वामपंथी विकल्प को जीताना होगा.

सीटू नेता एसएन बैनर्जी तथा वीएम मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां कोयला मजदूरों के हितों पर चोट कर रही है. कोयले के ‘व्यावसायिक खनन’ को मंजूरी से कोयला जैसे खनिज की लूट बढ़ जाएगी. इससे कोयला मजदूरों का भविष्य तो खतरे में पड़ेगा ही, लेकिन इससे कारपोरेट के मुनाफे बढ़ जाएंगे. यह नीति ‘करोड़ों अरब’ के घोटालों को जन्म देगी जबकि अभी ‘लाखों करोड़’ के घोटाले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीटू व माकपा ने ही इन नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है. सीटू नेताओं ने कहा कि जोगी-बसपा गठबंधन वोट कटाऊ की भूमिका में है और उसके नेता चुनाव पश्चात भाजपा से हाथ मिलाने की भी तैयारी कर रहे हैं. इस गठबंधन को उन्होंने “भाजपा को जीताने के लिए भाजपा द्वारा प्रायोजित गठबंधन” करार दिया.

सपूरन कुलदीप ने कहा कि सही मायनों में विपक्ष की भूमिका को कटघोरा क्षेत्र में माकपा ने ही निभाया है. हमने इस क्षेत्र की बिजली पानी सड़क की मांगों पर सफल आंदोलन किया है. माकपा ने भूमि विस्थापितों की समस्याओं पर आवाज उठाई है और उन्हें लामबंद किया है. आज हम पूरे अधिकार के साथ आम जनता से वोट मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस-भाजपा-जकांछ के नेता अपना मुंह चुरा रहे हैं, क्योंकि जन समस्याओं के प्रति उदासीनता के कारण उनके पास वोट मांगने का भी कोई नैतिक साहस नहीं रह गया है. सपूरन कुलदीप ने आम जनता से अपील की है कि सड़क की लड़ाई को विधान सभा के अंदर पहुंचाने के लिए माकपा को विजयी बनाएं.