दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अपने शाही रहन सहन के लिए विख्यात थी। अब उनके घर में प्रचुर मात्रा में सोना चांदी और अन्य आभूषण मिले हैं।
जब अथॉरिटी ने राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के चेन्नई के वीआईपी इलाके पोइस गार्डन स्थित आवास की चल-अचल संपत्ति की सूची बनानी शुरू की तो इसमें अन्य सामानों के अलावा चार किलोग्राम सोना, 601 किलोग्राम चांदी, 8,300 से ज्यादा किताबें, 10,438 कपड़े और पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान भी मिले हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में अपने निधन से पहले अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो तीन मंजिला इमारत ‘वेद निलयम’ में रहती थीं और राज्य सरकार ने 2017 में इस पॉश संपत्ति को स्मारक में तब्दील करने की घोषणा की थी।
राज्य सरकार इन चल-अचल संपत्तियों को पुरात्ची थलाइवा डॉ. जे जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन को स्थानांतरित कर देगी, जिसका गठन वेद निलयम को स्मारक में बदलने के इंतजाम के लिये किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी करेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में कहा गया है कि ये सारी संपत्ति स्वर्गीय जयललिता के नाम पर बने ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी।