कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु लंबी कतार में लगकर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए नियंत्रण कक्ष के अलावा कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं. डाक बंगला चौराहे से महावीर मंदिर तक किसी भी गाड़ी का प्रवेश वर्जित है.

भक्तों की लगी भारी भीड़

आर ब्लॉक चौराहे से भी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है. रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर का पट रात में 12:00 बजे ही खोल दिया गया, तभी से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजार किए गए हैं. महिलाओं की अलग-अलग लाइन बनाई गई है. 5 किलोमीटर से ज्यादा दूर में लाइन की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा के किए गए है प्रबंध

वहीं, भक्त लगातार पंक्तिबद्ध होकर महावीर मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना में आज कई जगह से रामनवमी का जुलूस भी निकलने वाला है. उसको लेकर भी सड़क पर भारी संख्या में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. बड़ी संख्या में रैफ के जवान को यातायात व्यवस्था को संभालने में लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: हमारी सरकार बनते ही वक्फ बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे- तेजस्वी यादव