दिल्ली. सरकार ने FAME-II स्कीम में कुछ बदलाव किया है. इन बदलावों के बाद अब Electric Scooters कंपनियों ने दाम घटाना शुरू कर दिया हैं. देश की लीडिंग Electric Scooters मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों TVS Motors, Ather Energy ने अपने ई-स्कूटर्स के दाम घटाए हैं. सरकार के इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो एक Electric Scooters खरीदना चाहते हैं.

केंद्र सरकार ने FAME-II (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India) योजना के तहत Electric Scooters पर सब्सिडी को 50 परसेंट बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरर्स के लिए सब्सिडी को प्रति व्हीकल 10,000 रुपए प्रति KWH से बढ़ाकर 15,000 रुपए प्रति KWH कर दिया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए इंसेंटिव को वाहनों की लागत के 40 परसेंट तक कर दिया गया है, जो पहले 20 परसेंट था.

इसे भी पढ़ें- क्या Khatron Ke Khiladi 11 को भी बीच में छोड़ देंगे Rahul Vaidya, गर्लफ्रेंड से कही ये बात

FAME-II में मिली सब्सिडी के बाद TVS Motor ने iQube Electric Scooters के दाम घटा दिया है. कंपनी ने स्कूटर की कीमतों में सीधा 11,250 रुपए की कटौती की गई है. iQube का लेटेस्ट वर्जन की कीमत दिल्ली में 100,777 रुपए और बैंगलुरू में 110,506 रुपए है. जिसकी कीमत दिल्ली में पहले 112,027 रुपए थी और बैंगलुरू में 121,756 रुपए थी. ये दोनों ही कीमतें ई-स्कूटर की ऑनरोड हैं.

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ather एनर्जी ने अपने स्कूटर Ather 450X के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने इस पर करीब 14,500 रुपए कम किए हैं. कटौती के बाद बैंगलुरू में Ather 450X की नई एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपए है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 1,32,426 रुपए हो गई है. इसी तरह 450 Plus की बैंगलुरू में एक्स शोरूम कीमत 1,25,490 रुपए है जबकि दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1,33,416 रुपए हो गई है.

इसे भी पढ़ें- खतरे के शो KKK 11 पर मंडराया कोरोना का खतरा, इस कंटेस्टेंट की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव…

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Okinawa Autotech ने बुधवार को कहा कि उसने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ही कटौती कर दी है. कंपनी ने ई-स्कूटर्स की कीमतों में 7,209 से लेकर 17,892 रुपए की कटौती की है. ये कटौती हाल ही में FAME II पॉलिसी के बाद की गई है. कंपनी का Praise+इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपए हो गई है, जो कि पहले 1,17,600 रुपए थी. जबकि Praise Pro की नई कीमत घटकर 76,848 रुपए हो गई है, जो पहले  84,795 रुपए में बिक रही थी, यानी पूरे 7,947 रुपए की कटौती की गई है.