Maruti Suzuki : नए साल पर मारुति सुजुकी कार खरीदने वाले ग्राहक मोटी बचत कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपने कई मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. इंडिया की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल WagonR से लेकर Swift, Alto K10, Dzire जैसी कार खरीदने पर 47 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी. ऑटो कंपनी ने जनवरी 2024 के लिए ये खास ऑफर्स जारी किए हैं. पिछले साल भी मारुति सुजुकी ने अलग-अलग मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स जारी किए थे.

हालांकि, बीते महीनों के मुकाबले इस बार कंपनी कम छूट दे रही है. अगर आप मारुति सुजुकी की नई कार खरीदना चाहते हैं तो इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए मॉडल्स के हिसाब से देखते हैं कि नई कार खरीदने पर कितनी बचत हो सकती है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)

मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से 47,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है. इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है.

मारुति सुजुकी एस प्रेसो (Maruti Suzuki S Presso)

मारुति सुजुकी एस प्रेसो के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस डिस्काउंट में 23,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं, तो इसपर 18,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ कुल 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

सेलेरियो सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है. यह भी एस प्रेसो के समान 67hp, 1.0-लीटर इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT से जुड़ा है. मारुति सुजुकी सेलेरियो के माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.97 से 26.68 kmpl तक का है.

मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR)

वैगन आर पर इस महीने 41000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 15000 रुपये तक का नकद लाभ, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वैगन आर में 67hp, 1.0-लीटर इंजन और 90hp, 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिस पर 36,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. मारुति वैगन आर के माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 23.56 से 34.05 kmpl तक का है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

स्विफ्ट पर इस महीने 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. स्विफ्ट 90hp, 1.2-लीटर इंजन से लैस है. जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से होता है.

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dezire)

मारुति डिजायर में, स्विफ्ट के समान 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है. इस पर 17,000 रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है, लेकिन कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है. डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर भी कोई ऑफर नहीं है. इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से होता है.