दिल्ली। रामनगरी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए देशभर में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। हाल ये है कि मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा दान दे दिया है।

मंदिर निर्माण के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है। अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए 2,100 करोड़ रुपए का दान मिल चुका है जबकि मंदिर निर्माण के लिए फिलहाल 1,500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। मंदिर निर्माण से जुड़े लोग इससे गदगद हैं। अब तक मिली रकम अनुमान से करीब डेढ़ गुना है। अभी भी राम मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़ चढ़कर दान दे रहे हैं। अभी इसके लिए कई सौ करोड़ रुपये का दान और भी मिलने की उम्मीद है।

 

दरअसल, रामनगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए पहले करीब 1,100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया था लेकिन डिजाइन और नींव की योजना में बदलाव से ये लागत भी बढ़ गई। 15 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद ने इसके लिए निधि समर्पण अभियान शुरू किया था। दान इकट्ठा किए जाने का टारगेट चौवालीस दिन में पूरा होना था। जिन राज्यों में वीएचपी का अभियान देर से शुरू हुआ था, वहां अब भी चंदा जुटाया जा रहा है। अब तक 2100 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। जिस तरह से लोग राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं, उससे फंड में और भी बढ़ोत्तरी होगी।